अजमेर डायबिटीज सोसायटी द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर निशुल्क जांच शिविर और मधुमेह से बचाव के उपाय पर रखी वार्ता
अजमेर (कार्तिक शर्मा) – अजमेर डायबिटीज सोसायटी द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर निशुल्क जांच शिविर और मधुमेह से बचाव के उपाय पर वार्ता रखी गई । आनासागर चौपाटी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष तथा प्रशासनिक प्रभारी जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर और वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से अतिरिकत निदेशक पद से रिटायर्ड डॉ लाल थदानी और समिति के अध्यक्ष डॉ एस सक्सेना की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक पहल संस्था से शैलेश गर्ग और विजय कुमार शर्मा द्वारा शॉल उड़ा कर मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया ।