दिनांक 15/11/2024 शुक्रवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तारागढ़, पृथ्वी राज स्मारक, फकीरा खेड़ा और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 09:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक जैन मंदिर, श्रीनगर रोड, शिव चौक और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक जनता कॉलोनी, गांधीगृह, केशव नगर, धन्ना कचोरी, हेमू गार्डन, मांजी चाट भंडार, मकरवाली रोड, थालीवाला, गोविंदपुरम, पहला कदम स्कूल, बैंक ऑफ इंडिया, रामदेव नगर, गुरु नानक स्कूल, छत्री योजना, कच्ची बस्ती, राजीव कॉलोनी, गुलाब गैस एजेंसी, शिव पिनाकल, बंसल क्लासेज, तगारी फैक्ट्री, शांतिपुरा, साकेत कॉलोनी, यादव कॉम्प्लेक्स, एलआईसी कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।