अजमेर (कार्तिक शर्मा) उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के आवाहन पर एससी एसटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि रेलवे के कर्मचारी संघों के चुनाव में एससी एसटी एसोसिएशन उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का समर्थन करेगी बीएल बैरवा जी ने समर्थन के मुद्दों में पुरानी पेंशन को प्रमुख बताया प्रेस वार्ता में उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के जॉन अध्यक्ष बल गंगवार और संगठन मंत्री समीर शर्मा भी रहे ।
प्रेस वार्ता से पूर्व एससी एसटी एसोसिएशन द्वारा रेलवे स्टेशन से बजरंगगढ़ चौराहे तक रेलवे कर्मचारी संघ के समर्थन में रैली निकाली जिसका नेतृत्व निरंजन वर्मा सीताराम मीणा रामजीलाल मीणा प्रवीण यादव इत्यादि ने किया।