ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने समाज के किशोर एवं युवा होते बच्चों को उचित मार्ग दर्शन दिए जाने की जरूरत पर दिया बल
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ खंड केकड़ी के तत्वाधान में शुक्रवार को दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन अजमेर रोड स्थित तिवाड़ी पैराडाइज़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक रजनी गौतम के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संरक्षक कामिनी शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में केकड़ी विकास अधिकारी दिशी शर्मा, ने उपस्थिति दी
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम मे प्रदेश संयुक्त मंत्री गीता शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक अशोक शर्मा, अजमेर संभाग अध्यक्ष डॉ अविनाश दुबे, जिला अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, खंड अध्यक्ष मुंशी हरिप्रसाद शर्मा व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पारीक उपस्थित रहे। समस्त अतिथि गणों का स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम की संयोजिका कुसुमांजलि तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विचित्र वेशभूषा, नींबू चम्मच रेस, वाचन प्रतियोगिता, दौड़, कुर्सी रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकता आपसे संमजस्य व बच्चों में किस प्रकार अच्छे गुणों की वृद्धि हो इस पर चर्चा की।कार्यक्रम में वृद्ध जनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम मैं सभी महिलाओं ने एक दूसरे को दीपावली की बधाइयां प्रेषित की कार्यक्रम में सम्मान समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया अंत में सह भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभा पंचोली, सचिव मीनाक्षी पाराशर, कोषाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा सहित समाज के वृद्ध जन व जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रमा जोशी,अंजना आचार्य, कंचन शर्मा, गायत्री शर्मा आदि का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा पाराशर, रेखा दाधीच, खेलकूद गतिविधियों का संचालन सीमा शर्मा तथा प्रीति श्रृंगी , सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में रेखा खंडेलवाल, रेणु शर्मा, आकांक्षा दुबे, एकता त्रिपाठी, पूर्णिमा पाराशर, कृष्णा शर्मा, कोमल तिवारी एवं महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।