Logo
ब्रेकिंग
रसद विभाग ने किए 27 सिलेण्डर जब्त केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का असम के नागांव जिले का दौरा, किसानों और आम... राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद की नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद की नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद (अजमेर) की नवीन कार्यकारिणी का पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार  को स्थानीय गांधी चौक स्थित श्री रामचंद्र धर्मशाला में पूर्ण उत्साह व जोश के साथ संपादित हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत विप्र समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शील्ड देकर समाज के मंच पर सम्मानित किया गया।समाज द्वारा एक विशेष पहल करते हुए बच्चों को सनातन धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से एक “रामायण प्रश्नोत्तरी” परीक्षा का आयोजन किया गया। जिससे विप्र समाज के बच्चों में अपने सनातन धर्म एवं भगवान के प्रति संस्कारिक ज्ञान का विकास हो।इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को पलसानिया रोड स्थित, एस ० एन प्ले व पब्लिक स्कूल एंड हॉस्टल के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ आनंद शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया । इस आयोजन के तहत ही महासभा की नव नियुक्त कार्यकारिणी को मंच पर बुलाकर नियुक्त पत्र समाज के वरिष्ठ संरक्षकों के द्वारा वितरित किए गए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र सेना अजमेर के संयोजक लोकेश मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश जी शर्मा, गुर्जर गौड महासभा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष के० के जोशी रहे। सभी ने विप्र समाज को संगठित होकर रहने की बात पर जोर दिया एवं आयोजन के लिए महासभा के समस्त पदाधिकारीयों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने भाषण में एक नई पहल “बंद मुट्ठी सहायता कोष” के गठन की जानकारी देते हुए बताया कि इस कोष में जो भी फंड आएगा उससे विप्र समाज के असमर्थ परिवारों के बच्चों की शिक्षा सामग्री ,फीस ,पाठ्यपुस्तक, ड्रेस आदि हेतु गुप्त रूप से, मदद के रूप में व्यय की जाएगी, जिससे समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इस नई पहल का पूरे पांडाल में मौजूद विप्र जनों एवं अतिथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। महासभा अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पूरी सभा एवं मंचासिन अतिथियों के समक्ष अपने आगामी 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान आयोजित होने वाली समाज कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा समाज के पटल पर रखते हुए सभी से सहयोग की अपील की ।इस आयोजन में चंद्र नारायण व्यास, बृजेश बिस्सा, महेश दवे, हेमंत, दीपक पाराशर ,मोंटू पारीक, हेमचंद जी ,ओमजी शर्मा, रेखा व्यास ,सरोज बिस्सा, पूनम व्यास, भाग्यश्री, पिंकी शर्मा ,हरी प्रिया जोशी व युवा मंडल से मोहित गौड ,यश शर्मा ,निखिल, जागृत शर्मा ,केशव पारीक, ऋषि राज दाधीच ,नवीन शर्मा, अनय गौड,योगेश शर्मा, कपिल मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण सेवाएं दी। समापन के पश्चात संपूर्ण समाज का स्नेह भोज आयोजित हुआ

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।