अजमेर (भारत भूमि) कार्तिक शर्मा
आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा मित्तल नर्सिंग कॉलेज के आगे खुले आसमान के नीचे झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे अतिनिर्धन 21 परिवारों को राशन सामग्री जिसमे आता,दाल, चीनी,पोहा,तेल,धनिया, मिर्च,टूथपेस्ट,साबुन और अन्य दैनिक जीवन मे काम आने वाली चीज़ों का वितरण किया गया जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये, संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था अति निर्धन और रोड किनारे निवास कर रहे जरूरत मंद के लिए अपने निजी और सहयोग स्तर से 2016 से ही सेवा देती आ रही है,आज सेवा में सहयोग श्री राजेन्द्र चौहान का रहा,संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि ये सेवा वो अपने निजी और सहयोग के स्तर पर आजीवन करते रहेंगे
आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी,(अध्यक्ष), नीरू गर्ग,प्रभुराज जी,राजेन्द्र चौहान,श्रीमती चौहान और अन्य लोग उपस्थित थे।