Logo
ब्रेकिंग
जिला कलक्टर ने ली लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को... नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ- द... मुस्लिम समाज का पांचवां इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ शुरू सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप, बजट में अजमेर को मिली ये सौगातें

अजमेर (भारत भूमि)  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप में बजट घोषणाओं के संबंध में चर्चा की। उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने बजट में अजमेर से संबंधित कई बजट घोषणाएं की है। इनके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इन बजट घोषणाओं को धरातल पर शीघ्रता से उतरने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी।

बजट में अजमेर को मिली ये सौगातें

अजमेर में सार्वजनिक पुस्तकालय का उन्नयन, शहर के लिए प्रवेश द्वार एवं प्लाजा का कार्य 10 करोड़ रूपए की लागत से होगा। जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अजमेर के भवन का जीर्णाेद्धार तथा उन्नयन के कार्य 50 करोड़ रूपए की लागत से होगा। अजमेर में जीएसएस निर्माण व क्रमोन्नयन 132 केवी जीएसएस- हाथीभाटा 33/11 केवी जीएसएस तिलोरा (पुष्कर), अजमेर में डिजिटल प्लेन्टटेरियम्स के साइन्स सेन्टर में इनोवेशन हब्स की स्थापना की जाएगी। अजमेर की वरूण सागर झील व चौरसियावास तालाब के सौन्दर्यकरण, जीर्णाेद्वार व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। अजमेर के गंगा भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व बनेगा। अजमेर की आनासागर झील में वॉटर स्पोट्र्स के लिए पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य। अजमेर के चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम व पटेल स्टेडियम का उन्नयन कार्य किया जाएगा। अजमेर में सीवर लाइनों के अन्दर क्लोज्ड सर्किट टेलिविजन ऑन सर्वे (सीसीटीवी) के द्वारा कन्डीशन असेस्मेन्ट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे टे्रन्चलेस मैथेड से बदलने का कार्य होगा। अजमेर महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय मय कम्प्यूटर साइन्स की नवीन शाखा आरम्भ होगी। अजमेर पॉलोटेक्निक महाविद्यालयों में ऑटोमोबाईल, इन्स्टूमेन्टेशन, प्रिन्टिंग की नवीन सीटों में वृद्धि की गई है। जेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर का राजस्थान इन्सि्टयूट ऑफ करेक्शनल एडमिनेस्ट्रेशन एण्ड रिसर्च के रूप में क्रमोन्नयन 10 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित है। अजमेर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प) स्थिापित होगा। अजमेर शैक्षिक संभाग में स्पोटर्स स्कूल सम्बन्धी कार्य होंगे। अजमेर संभाग में पेरास्पोटर्स के लिए स्पेशल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनेगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।