एसडी एम देवी लाल यादव, तहसील दार ममता यादव, सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी, रहे मौजूद
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी )सिटी थाना परिसर में सोमवार को होली त्योहार के मद्दे नज़र सी एल जी सदस्यों की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम देवीलाल यादव ने की सीएलजी मीटिंग का आयोजन आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने और शान्ति तथा सौहार्द पूर्वक त्योहारों को मनाने के लिए किया गया ।जिसके अन्तर्गत आने वाले त्यौहार महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धुलंडी व रंगपंचमी मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया, मीटिंग में पुलिस एवम प्रशासन की तरफ से सभी लोगों से त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के अपील की गई।इस दौरान उपखंड अधिकारी एवम एसडीएम नसीराबाद देवीलाल यादव, तहसीलदार ममता यादव , सिटी थानाधिकारी हुकम गिरी व कस्बा नसीराबाद सिटी के सीएलजी सदस्य गण एडवोकेट नवाब कुरैशी, अजय गौड़ ,मुख्तियार कुरेशी, हसन अनवर, मकसूद कुरेशी, और, सुरक्षा सखिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।