44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मिलेगी निजात राजाकोठी स्थित कच्चे नाले को पक्का करवाया जाएगा-भदेल
अजमेर (भारत भूमि)– अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने बुधवार को वार्ड संख्या 56 से होते हुए वार्ड संख्या 52 स्थित राजाकोठी स्कूल तक बनने वाले आरसीसी सीसी नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस नाले का निर्माण 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके लिए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपए की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा। गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से निजात मिलेगी। विधायक श्रीमती भदेल ने वार्ड संख्या 56 से होते हुए वार्ड संख्या 52 स्थित राजाकोठी स्कूल तक बनने वाले आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह नाला वार्ड 56 में स्थित रेणु शर्मा नर्सिंग होम से शुरू होकर वार्ड 52 स्थित राजाकोठी स्कूल तक बनेगा। इस नाले का निर्माण 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। वर्षाे से इस कच्चे नाले को पक्का करवाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। इसे अब स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में इस कार्य को सम्मिलित कर स्वीकृत किया गया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कच्चा नाला होने के कारण इसका बहाव बाधित होता था। साथ ही अतिक्रमण एवं गंदगी जैसी समस्याएं बनी रहती थीं। आरसीसी पक्का नाले के निर्माण से बहाव क्षेत्र की स्पष्ट सीमाएं निर्धारित होंगी। इसके साथ ही जल निकासी बेहतर होगी और कटाव की समस्या भी समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं के विकास पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि स्वच्छता को अपनाएं, और नालों में कचरा या मलबा नहीं डालें। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करें। अंबेडकर कॉलोनी एवं मिस्त्री मोहल्ला की वस्तुस्थिति से दशकों से परिचित रही हूँ। इसके विकास में बिजली के पोल से लेकर पेयजल पाइपलाइन बिछाने, पक्की सड़क के निर्माण से लेकर स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षण व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास किए।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के श्रेष्ठ स्कूलों में राजकोठी विद्यालय को शामिल करने के लिए विद्यालय के विकास के लिए अथक प्रयास किए गए। इसमें अनेक भामाशाहों ने सहयोग किया। इसमें खेल मैदान, कक्षा कक्ष की आभा देखते ही बनती है। प्रधानमंत्री द्वारा विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय में शामिल करते हुए 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। स्थानीय बालिकाएं कक्षा 12 तक उच्च शिक्षा प्राप्त कर कॉलेज में प्रवेश करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से डिस्पेंसरी का निर्माण किया गया। पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया गया। इस प्रकार पानी, बिजली, सड़क, स्कूल के विकास से आधारभूत सुविधाओं का विकास किया गया। श्रीमती भदेल ने कहा विकास कार्य निरंतर कराए जाते रहेंगे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। सामूहिक प्रयासों से ही विकास कार्य दीर्घकाल तक टिकाऊ एवं लाभकारी सिद्ध होते है।
इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश घाटे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रतिनिधि रविन्द्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष झलकारी बाई रजनीश चौहान, पार्षद अंजना शेखावत, पार्षद सीलम बैरवा, महामंत्री संदीप माखीजानी, सीमा गोस्वामी, पवन बैरवा, जगदीश, विक्रम शेखावत, मुकेश सिंगोदिया, राजू पण्डित, जितेन्द्र टांक, महावीर सिंह, बीना टांक, राहुल खटुमरा, राजेश चौहान, भारत भूषण शर्मा, रणजीत दुआ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।