नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम द्वारा कल शुक्रवार को 132 के.वी. जी. एस. एस. सराधना पर आवश्यक रख-रखाव के कारण सुबह 7.00 से दोपहर 1:30 बजे तक विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी जिस के कारण सम्बन्धित अनेक क्षेत्रो की विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी ,अजमेर विद्युत वितरण निगम सहायक अभियन्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रख-रखाव के कारण 33/11 केवी सब स्टेशन बाघसुरी, भवानीखेडा एवं बिठुर जी.एस.एस. की विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी। जिससे निकलने वाले फिडर बिठुर कास्या, भीमपुरा, बाघसुरी,बुबानिया, नान्दला, अजबा का बाडिया, रामपुरा, निजामपुरा, पचमता नासुन, बुधपुरा, बनेवडा, राजोसी, लच्छीपुरा, खापरी भवानीखेडा, हाउसिंग बोर्ड ,से सम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी।
ब्रेकिंग