अजमेर (भारत भूमि) श्रीमाली ब्राह्मण समाज, अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन लोहागल रोड स्थित बमबम बाबा की बगीची पर समाज के अध्यक्ष ओमकारलाल दवे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसीपल प्रकृति त्रिवेदी एवं मुख्य वक्ता संदेश त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा समाज के युवा वर्ग को समय के साथ आगे बढ़ने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता संदेश त्रिवेदी द्वारा उपस्थित समाज जनों को समय की मांग के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए वर्तमान समय में सोशियल मीडिया के जरिये नित्य प्रतिदिन घटित होने वाले षडयंत्र से बचने के लिए आगाह किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । जिसमें विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । बालिकाओं के द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य को सभी द्वारा सराहा गया ।
ब्रेकिंग