इज्तेमाई निकाह में 16 जोड़े बने हमसफर,
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)स्थानीय श्रीनगर रोड स्थित ईदगाह में शुक्रवार को चौथे इज्तेमाई निकाह समारोह में मुस्लिम समाज के 16 जोड़े हम सफर बन गए ।वली मोहम्मद फाउंडेशन के संरक्षक एवं अध्यक्ष मेंहराजूदीन खान ने बताया कि मुस्लिम समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से आए मुस्लिम समाज के 16 जोड़े निकाह के बाद हम सफर बन गए इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में लड़के और लड़की दोनों ही पक्ष के रिश्तेदारों ने शिरकत कर नव विवाहित दम्पत्ती को मुबारक बाद देकर अपनी दुआओ से नवाजा और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मेलन मे पहुच कर सम्मेलन की शान में इजाफ़ा किया और इसी बेहतरीन आयोजन के लिए सम्मेलन के आयोजको और फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की खुले दिल से तारीफ की फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराजुदीन खान ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर नव विवाहित जोड़े को घरेलू सामान के साथ ही 25-25 हजार रुपये उनके बेंक खाते मे जमा करवाये गए वहीँ सामाज से प्राप्त 2600 रुपये राशि का लिफाफा हर जोड़े को भेंट किया गया आयोजन समिति के नवाब कुरेशी के अनुसार सामुहिक विवाह सम्मेलन मे पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर छावनी बोर्ड के मनोनीत सदस्य सुशील कुमार गदिया ,कैलाश लाम्बा,हाजी इन्साफ अली मुनन्वर चिश्ती ने भी शिरकत की कार्यक्रम में मुन्ना पहलवान , समाज सेवी हसन अनवर ,जहागीर खान इकबाल कुरेशी मुख्यतियार कुरेशी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित
सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त
सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे
उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल
आज बिजली बंद रहेगी
सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को
पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए
श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से