Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

किशनगढ़ : (भारत भूमि)- अजमेर जिले के किशनगढ़ में गांधीनगर थाना पुलिस ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़ में लगे एटीएम से 4.73 लाख रुपये की नकदी चुराई थी। अजमेर एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपी कुख्यात मेव गैंग के सदस्य हैं। अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित मार्बल सिटी हॉस्पिटल में एटीएम लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एटीएम लूट की वारदात यूट्यूब से सीखकर अंजाम दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।अजमेर जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट के वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। मामले का खुलासा करते हुए अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि लगातार हो रही चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती जैसी गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़ में लगे एटीएम में गैस कटर की मदद से लूट की वारदात देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी एटीएम में रखी चार लाख 73 हजार रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए थे। अजमेर एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीनों कुख्यात मेव गैंग के हैं। जिनमें साजिद, राशिद उर्फ युसूफ और फिरोज उर्फ जान मोहम्मद है। अजमेर एसपी ने बताया कि सीसीटीवी संभालने के बाद इन तीनों ही आरोपियों को चिह्नित किया गया और पकड़ लिया गया, इनके पास से वारदात मे प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है। वहीं, आरोपियों द्वारा एटीएम से लूटी गई रकम के संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।