नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी) स्थानीय रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा क्लब के सीनियर सदस्यों विजय मेहरा और विजय अजमेरा का जन्मदिन रविवार को समाज कार्यो तथा गायो को हरा चारा गुण आदि खिला कर सादगी पूर्वक मनाया।रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि रविवार के दिन हमारे दो सीनियर रोटरी क्लब सदस्यों विजय मेहरा और विजय अजमेरा का जन्मदिन सेवा कार्य करके मनाया गया इन दोनों का शहर के जागरूक समाजसेवी होने के साथ-साथ रोटरी के हर कार्य में भरपूर सहयोग रहता है।रोटरी हमेशा से ही सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहा है और इसी समर्पण और सेवा की भावना से आज नर्सिंग गौशाला में गोवंश को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर रोटरी क्लब सदस्यों ने सामाजिक कार्य द्वारा अपने रोटरी साथियों का जन्मदिन मनाया रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने विजय मेहरा और विजय अजमेरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग अरुण अजमेरा ,विनोद अजमेरा ,भरत ऐरन ,दयाल मीरचंदानी, जय किशन भागनानी ,आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे
ब्रेकिंग