Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा सीनियर मेंबर्स का जन्मदिन सेवा कार्य कर मनाया

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी) स्थानीय रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा क्लब के सीनियर सदस्यों विजय मेहरा और विजय अजमेरा का जन्मदिन रविवार को समाज कार्यो तथा गायो को हरा चारा गुण आदि खिला कर सादगी पूर्वक मनाया।रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि  रविवार के दिन हमारे दो सीनियर रोटरी क्लब सदस्यों विजय मेहरा और विजय अजमेरा का जन्मदिन सेवा कार्य करके मनाया गया इन दोनों का शहर के जागरूक समाजसेवी होने के साथ-साथ रोटरी के हर कार्य में भरपूर सहयोग रहता है।रोटरी हमेशा से ही सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहा है और इसी समर्पण और सेवा की भावना से आज नर्सिंग गौशाला में गोवंश को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर रोटरी क्लब सदस्यों ने सामाजिक कार्य द्वारा अपने रोटरी साथियों का जन्मदिन मनाया रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने विजय मेहरा और विजय अजमेरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग अरुण अजमेरा ,विनोद अजमेरा ,भरत ऐरन ,दयाल मीरचंदानी, जय किशन भागनानी ,आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।