Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

वार्ड संख्या 2 और 3 में छावनी परिषद द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नसीराबाद (भारत भूमि) छावनी परिषद के तत्वाधान में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत छावनी के नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु ज़न संवाद के माध्यम से छावनी प्रशासन आपके द्वार एक नई पहल की शुरूआत की गई है।

डॉ. नितिश गुप्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, नसीराबाद द्वारा वार्ड नम्बर 2 –3 में स्थित सुभाष गंज अनाज मंडी मे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन में वार्ड संख्या 02 व 03 के सभी गणमान्य नागरिको, महिलाओऔर, युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और वार्ड वासियों की प्रमुख समस्याएं जो सिर्फ व्यक्तिगत न होकर, सामूहिक एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुनकर विचार किया गया वहीँ समस्याओं का निस्तारण करने हेतु समय भी बताया गया। ज़न संवाद कार्यक्रम. के दौरान वार्ड संख्या 2 तथा 3 के निवासियों द्वारा अपने वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे की नाली, फर्शी, सड़क, स्ट्रीट लाईट, पाईपलाईन, गंदे पानी की समस्या, अतिक्रमण, यूरिनल, सार्वजनिक शौचालय आदि समस्याओं को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितिश गुप्ता के समक्ष रखा गया और मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा शीघ्र समाधान हेतु छावनी परिषद के कर्मचारियों को जन संवाद में ही समाधान करने हेतु तुरंत आदेश दिए गए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी के द्वारा कमेटी बनाई गई, कार्यक्रम मे छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य सुशील गदिया, पूर्व पार्षद श्री रोहिंताश व वार्ड के गणमान्य व्यक्ति नवाब  कुरैशी,थावरदास,, मार्टिन, अजय गौड़, योगेश परिहार आदि उपस्थित रहे। जनसवांद कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अधिशासी अधिकारी डाक्टर गुप्ता ने वार्ड 02, एवं 03 का दौरा किया और ग्राउण्ड स्तर पर समस्याओं को जानने के लिए वार्ड के गणमान्य व्यक्ति व्यक्तियों के साथ गली, प्रत्येक मौहल्ले मे जाकर समस्याओं को देखा और कर्मचारियों को तुरंत आदेश दिया कि ज़न समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए,इस जनसंवाद कार्यक्रम के द्वारा आम ज़न की समस्याओं को जान ने की छावनी परिषद, नसीराबाद की इस पहल को आम जनता द्वारा सराहना की जा रही है वहीँ डाक्टर गुप्ता की अलग तरह की कार्य शैली से छावनी वासियों में छावनी परिषद प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है और छावनी प्रशासन की सकारात्मक सोच से छावनी क्षेत्र वासियों में विकास कार्यो के पूर्ण होने की उम्मीद मजबूत हुई है ,मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया की वार्ड नम्बर 02, एवं 03 का जनसंवाद कार्यक्रम का छावनी परिषद द्वारा सफलतापूवर्क आयोजन किया, जिसमे छावनी के आम जनता ने खूब बढ़चढ़कर भाग लिया। आगे भी जनसंवाद कार्यक्रम छावनी के शेष वार्डों मे भी जारी रहेगा, इस जनसवांद कार्यक्रम का नागरिक क्षेत्र के आम जन अधिक से अधिक लाभ उठाये और विकास कार्यो को गति देने मे छावनी प्रशासन का सहयोग करें ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।