नसीराबाद (भारत भूमि ) स्थानीय ब्यावर रोड स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मे शुक्रवार को. संत कँवर राम की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नगरपालिका चेयरमैन अनीता मित्तल सहित अनेक नगरपालिका पार्षदों ने शिरकत की जानकारी देते हुए सिन्धी समाज के प्रकाश टेकवानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में सुबह 9:00 बजे हाउसिंग बोर्ड में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात शाम 5:00 संत शिरोमणि संत कंवर राम की मूर्ति का अनावरण किया गया और शाम को 7:00 बजे नगर के संत कंवर राम धर्मशाला में पूज्य बहराना साहब का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी बुजुर्ग बच्चों में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में मोहन आलवानी, ,अशोक लोगवानी,दीपू खोतवानी ,मूलचंद खटवानी, चंद्र प्रकाश शमबवानी पार्षद भगवान दास टहलवानी ,पार्षद ललित गोविंदानी ,रोहिताक्ष शर्मा ,महेश वरिंदानी,राजू खोतवानी, बलराम बाबानी, भागचंद राजानी,अशोक गोविंदानी, प्रताप राय टहलवानी,मुकेश संगतानी, हरीश भागचंदानी, टिंकू नेहलानी, पोली तेजवानी, आदि सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोग उपस्थित थे
ब्रेकिंग