नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)ग्राम राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। धाम पर आने वाले भक्तो के जनकल्याण के लिये चम्पालाल महाराज द्वारा सुबह शाम दोनो समय बाबा भैरव व माँ कालिका की विशेष पूजाअर्चना की जा रही है। शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान देश प्रदेश के हजारो लाखों श्रद्धालु धाम पर चल रही अखण्ड़ ज्योति के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि छठ मेले की तैयारियाँ जोरो पर है। छठ मेले के दिन ध्वजारोहण, बाबा के घ्वजो की शोभायात्रा और चमत्कार चिमटी का वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। मेले में देश-प्रदेश के भक्तगण हजारों झण्डों को चक्की वाले मुख्य स्थान से मुख्य मंदिर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते लाएंगे। इस मेले की विशेषता यह है कि इस दिन सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने व विशेष चिमटी प्राप्त कर उसके सेवन से श्रद्धालुओं के सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं। नवरात्रा प्रारम्भ होते ही घटस्थापना के साथ ही मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु धाम पर बाबा भैरवनाथ की प्रसादियों का दौर चल रहा है। सीकर, झुंझुनु, जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा के भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने की खुशी में अपने परिवार व रिश्तेदारांे के साथ धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ परसादी कर रहे हैं। प्रसादी के दौरान चक्की वाले बाबा के मंदिर से धाम तक श्रद्धालुगण ड़ीजे की धुन पर जुलुस के रूप में नाचते गाते आये और उँट व घोड़ी ने करतब दिखाये व नृत्य भी किया। भक्तो द्वारा अपनी मनोकामना पूरी होने पर प्रसादी की गई बाबा भैरव व माँ कालिका के झण्ड़ा चढ़ाया गया। हजारो भक्तो ने धाम पर चल रही अखंड़ ज्योति के दर्शन व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करते हुए चम्पालाल महाराज से आशिवार्द प्राप्त किया। धाम पर अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, कैलाश सेन, यश मारोठी, कमल, कन्हैयालाल, देवानन्द, मनोज मेहरा, दीपक बसीटा, अमिताभ, राजकुमार त्रिपाठी, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग