नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक पद पर शुक्रवार को नव नियुक्त पुलिस उप अधीक्षक जरनैल सिंह ने अपना पद ग्रहण किया।
ज्ञात रहे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने जाने के कारण नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक का पद रिक्त हों गया था। नसीराबाद प्रेस क्लब ने अध्यक्ष हेमंत प्रजापति के नेतृत्व मे नव नियुक्त पुलिस उप अधीक्षक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर विजय सांखला को माला व साफा पहनाकर तथा क्लब का स्मृति चिन्ह देकर नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक के रूप मे क्षेत्र की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप राय, पत्रकार हसन रिज़वान, पत्रकार श्याम सिंह सांखला, पत्रकार दिलीप सैन, पत्रकार योगेंद्र बुलचंदानी, एवाई एन न्यूज़ के PRO आशीष जिंदल मौजूद रहे।