Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

नसीराबाद में आज 61 फीट के रावण का हुआ दहन

                निकली राम दरबार की झांकियां
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद के रावण मैदान में इस बार 61 फीट के रावन का दहन हुआ। रावण दहन के पूर्व भव्य आतिशबाजी की गई ।

मेला कमेटी सयोजंक योगेश शर्मा व सहसंयोजक विविध गोयल ने बताया कि मेले के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जरनैल सिंह, सीईओ नितीश कुमार गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर थे । मेले की सांय को राम , लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण की झांकी के साथ शोभायात्रा बैण्ड बाजो के साथ निकली गई जो नसीराबाद के सदर बाजार से होकर रावण मैदान पहुंची । जहां राम रावण युद्ध के साथ राम द्बारा रावण के पुतले पर तीरों की वर्षा कर अग्नि तीर से वार कर युद्ध किया । मेले के मुख्य अतिथियो द्बारा पुतले को अग्नि लगाई। मेला स्थल पर झुले,नाव आदि झुलो के साथ लगी दुकानें से मेले में नसीराबाद सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी आये ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की । मेले में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।