कामिनी शर्मा महिला उपाध्यक्ष मनोनीत
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी)स्थानीय न्यायालय परिसर स्थित पेंशनर समाज के भवन में रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज स्थानीय शाखा की बैठक संरक्षक रामेश्वर कच्छावा के सानिध्य और शाखा अध्यक्ष गजानन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिसमें पेंशनर समाज के नवीन कम्पयूटर का उद्घाटन किया गया वहीँ सेवा निवृत्त शिक्षिका कामिनी शर्मा को शाखा का महिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।रविवार मध्यान्ह साढ़े 11 बजे स्थानीय न्यायालय परिसर स्थित पेंशनर समाज के भवन में पेंशनर समाज की मीटिंग आयोजित की गयी मीटिंग में पहले शाखा संरक्षक रामेंश्वर कच्छावा,अध्यक्ष गजानन शर्मा,कम्पयूटर प्रभारी देवी लाल शर्मा,उपाध्यक्ष भाग चन्द्र जोशी, वरिष्ठ सदस्य सत्य नारायण शर्मा,महिला मंत्री माया गुप्ता द्वारा शाखा के नए कम्पयूटर की पुजा अर्चना कर विधि वत उद्घाटन किया गया इस के बाद महिला उपाध्यक्ष के रूप में कामिनी शर्मा को मनोनीत किया गया और महिला मंत्री माया गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर नव नियुक्त महिला उपाध्यक्ष शर्मा का स्वागत किया गया ,इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष गजानन शर्मा ने बताया कि अगले माह 6 नवंबर को पेंशनर समाज का दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा शर्मा ने बताया कि इसी दिन नगरपालिका चेयरमैन अनीता मित्तल द्वारा पेंशनर समाज को प्रीन्टर प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है पेंशनर समाज की मीटिंग मे राम लाल जीनग़र,आई
. वन .राजेन्द्र ,राम रतन सेन,सोहन लाल गुर्जर,राम प्रसाद टाक,कालू राम बुबानिया,घिसा लाल भाटी ,देवी लाल शर्मा,पार्वती राठी,सत्य नारायण शर्मा ‘चम्पा लाल दुर्गा सहाय शर्मा,मदन खारोल,कल्याण मल सेन आदि सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे