नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) अजमेर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार132 के. वी. जी एस. एस. सराधना पर आवश्यक रख रखाव के चलते बुधवार सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक 33/11 के. वी.सब स्टेशन बाघ सूरी एवं बिठूर. जी. एस . एस. की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
जिससे निकलने वाले फीडर बिठूर,नया गांव कास्या,भीमपुरा,बाघसूरी,बुबानिया,नान्दला,अजबा का बाड़ीया,राम पुरा,निजामपुरा ,पंचमता,नासून,बुधपुरा,बनेवड़ा से समबन्धित क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी