Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

कल बुधवार को अनेक ग्रामीण क्षेत्रो मे 5 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) अजमेर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार132 के. वी. जी एस. एस. सराधना पर आवश्यक रख रखाव के चलते बुधवार  सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक 33/11 के. वी.सब स्टेशन बाघ सूरी एवं बिठूर. जी. एस . एस. की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

जिससे निकलने वाले फीडर बिठूर,नया गांव कास्या,भीमपुरा,बाघसूरी,बुबानिया,नान्दला,अजबा का बाड़ीया,राम पुरा,निजामपुरा ,पंचमता,नासून,बुधपुरा,बनेवड़ा से समबन्धित क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।