विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता कार्यालय पर कल बुधवार को आयोजित होगा पी. एम. सूर्य घर योजना शिविर
पी. एम. सूर्य घर योजना शिविर
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्काम के निर्देश अनुसार पी एम . सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय [ प.व. स.] ए .वी.वी एन एल के प्रांगण मे कल प्रात :11 बजे से शाम 5 बजे तक पी एम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना के प्रचार प्रसार,जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा ।पी एम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसका उद्देश्य देश में हरित उर्जा मिशन को बढ़ावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना है एवं नवीकरणनीय़ , उर्जा श्रोतो को बढ़ावा देना है सोलर कनेक्शन हेतु क्षेत्र की राष्ट्रीय बेंको द्वारा ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है एवं इस योजना के अंतर्गत सोलर पेंनल लगवाने पर उपभोक्ताओ को अधिकतम 78 हजार रुपये तक की सबसिडी का प्रावधान है उक्त शिविर मे इच्छुक उपभोवक्ता गण मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवा कर सोलर कनेक्शन ले सकेगे ,इस शिविर मे राष्ट्रीय क्रत बेंक के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा सोलर प्लान्ट लगाने हेतु ऋण समबन्धित जानकारी प्रदान की जायेगी क्षेत्र के सभी उपभोवक्ता एवं उनके प्रतिनिधि गण शिविर मे पधार कर उक्त योजना में आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और शिविर के माध्यम से इस योजना का लाभ लेने हेतु योजना की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं