छावनी परिषद द्वारा काटे गए अतिक्रमण कारी दुकानदारों के चालान
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद द्वारा शुक्रवार को मुख्य बाजार के दर्जनों दुकानदारों के चालान किए गए और भविश्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
छावनी परिषद के सी ई ओ डॉक्टर नीतीश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार का दौरा किया और इस दौरान फ्रामजी चौक से लेकर गाँधी चौक तक के विभिन्न दुकानदारों जिन्होंने सड़क पर सामान रख कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था उनके स्वयं चालान काटते हुए उन्हें अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी और साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी डॉक्टर गुप्ता ने छावनी कर्मियों के साथ मुख्य बाजार का दौरा कर किराणा ,नमकीन, रेडीमेंड,खाद्य पदार्थ निर्माण कर्ताओ सहित विभिन्न दुकानों के चालान काटे, जिससे मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया और अतिक्रमण करने के आदी हो चुके दुकानदारों ने घबरा कर छावनी कर्मियों के दुकान पर पहुचने से पूर्व ही फुटपाथ पर रखे सामान समेटना शुरू कर दिया उल्लेखनीय है कि पहली बार किसी सीईओ स्तर के पदाधिकारी ने स्वयं अतिक्रमण कारियो के खिलाफ़ कार्यवाही की गई