पूजा शेखावत को मिली पी एच डी की उपाधि साथ ही अपने उत्कृष्ट कार्यो से विश्व विद्यालय में किया प्रथम स्थान हासिल
भारत भूमि श्री करणनरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के आनुवंशिकी एंव पादप प्रजनन विभाग में शोधार्थी पूजा शेखावत को पीएचडी की उपाधि दी गई है जोबनेर क्षेत्र के जुनसिया की बेटी एंव कुलियाना की बहू पूजा शेखावत ने डॉ विजयता सिंह एंव डॉ डी के गोठवाल के निर्देशन में लवण तनाव प्रतिरोधी मंसूर की पहचान, उसकी प्रकाश संश्लेषण गतिविधि, एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि, जीनोटाइप, वातावरण इंटरेक्शन व सुपोषक तत्व युक्त जीनोटाइप की पहचान एंव आनुवंशिक विविधता विश्लेषण विषय पर पूरा किया साथ ही अपने उत्कृष्ट कार्य से कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।