नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा शुभारम्भ एव स्वच्छता चैम्पियन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन कल रविवार को
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी ) नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़े एवम स्वच्छता चैम्पियन प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आई ए एस एवम नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महिमा कसाना ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लोक बंधु होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका प्रशासक देवी लाल यादव करेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता चैम्पियन प्रतियोगिता कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित वार्ड संख्या 18 के शिव मन्दिर उद्यान में आयोजित किया जाएगा रविवार 16 फ़रवरी को सुबह सवा 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी इसके बाद 11.45 बजे स्वच्छता चैम्पियन प्रतियोगिता एवम पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा