हनुमान चौक पर किया जा रहा है जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी )हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कल शुक्रवार को सांय 7.30 बजे “हनुमान चौक, नसीराबाद” पर 251 आसनो पर भव्य संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ श्री मानस मण्डल (श्री कैलाश जी गुरूजी) द्वारा किया जायेगा , सभी आसन धारियों का तिलक कर आसन ग्रहण करवाया जायेगा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया जायेगा एवंम् सुन्दर काण्ड पाठ वाचन हेतु किताब आदि सभी निःशुल्क भेट किए जायेगे ताकि भक्तगण समय निकाल कर सन्दर काण्ड पाठ करने की परम्परा को अपने घर पर भी जारी रख सकें ।महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी नीचे गद्दे पर ना बैठने वालो के लिए कुर्सीयों की व्यवस्था रहेगी । फूलों एवं इत्र से वर्षा की जायेगी तथा आतिश बाजी होगी, महाआरती एंव महाप्रसाद वितरण किया जायेगा आयोजकों ने सभी राम भक्तों से निवेदन किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सांय 7.30 बजे से 10.30 बजे तीन घण्टे तक अपने मोबाईल को बन्द करके सुन्दर काण्ड पाठ हेतु समय निकाले ।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुरुष वर्ग के लिए कुर्ता पायजामा एवंम मातृ शक्ति हेतु लाल पीली साड़ी एवंम बालिकाओ हेतु सलवार सूट में प्रधारने एवंम भारतीय हिन्दू संस्कृति का परिचय देने का निवेदन किया गया है कार्यक्रम के दौरान नसीराबाद शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारीयों एवं भामाशाओं का स्मृती चिन्ह एवम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया जावेगा इस कार्यक्रम में श्री मानस मंडल , हिंदू युवा वाहिनी, श्री हनुमान चौक मंदिर सेवा समिति नसीराबाद का सहयोग रहेगा