जाति वर्ग सम्प्रदाय की सोच त्याग कर अंबेडकर अनुयायियों ने बाबा साहेब को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
अंबेडकर सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने डाला डॉ अंबेडकर की गौरव गाथा पर प्रकाश
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती सोमवार को श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई जुलूस और श्रद्धांजलि सभा मे बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों गणमान्य लोगों और अधिकारियों सहित अंबेडकर अनुयायियों ने भाग लेकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।अंबेडकर महा संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर निहाल ने बताया कि अंबेडकर महा संघ के तत्वाधान में निकाले गए जुलूस में सभी समाजों और पार्टियों के अंबेडकर अनुयायियों ने भाग लिया और बाबा साहेब की जयंती पर निकाले गए जुलूस का पुष्प वर्षा और पेय पदार्थों से स्वागत किया जुलूस सुबह करीब दस बजे फ्राम जी चौक स्थित शहीद स्मारक से आरम्भ होकर आगे बढ़ा फ्राम जी चौक पर जैसवार समाज की तरफ से पुष्प वर्षा और पेय पदार्थों से स्वागत किया गया आगे राज डेयरी के सामने कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन खान के नेतृत्व में युवा नेता अशोक गुर्जर ने पार्षद प्रशांत मेहरा हरीश गोमा अनिल गुर्जर राजू भाई तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस और झांकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके बाद हनुमान चौक पर सतीश पारचे सुरेश सांखला नरेंद्र सांखला महेंद्र डाबी दिनेश बोहरा प्रकाश शर्मा अनिल कुमार ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जुलूस मोची चौपड़ मुख्य बाजार, पहुंचा जहां पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में सतीश पारचे एडवोकेट नितिन शर्मा संजय मेहरा महेंद्र डाबी दिनेश बोहरा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूलूस में डॉ अंबेडकर की जीवंत झांकी बने मूल चन्द प्रेमी का माल्यार्पण कर जूलूस पर पुष्प वर्षा की और स्वागत किया, जुलूस, पांच बत्ती चौराहे से स्टेशन रोड होता हुआ ब्यावर रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया यहां पर अंबेडकर महा संघ के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों गणमान्य लोगों और अबेंडकर अनुयायियों के साथ ही एसडी एम देवी लाल यादव पुलिस उप अधीक्षक जनरैल सिंह सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी और अधिवक्ताओं ने डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व चेयर मेन मानक चन्द खींची, महा संघ अध्यक्ष नन्द किशोर निहाल, भाजपा नेता सतीश पारचे मुक्ति लाल आदि ने डाक्टर अंबेडकर के यशस्वी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुभाष सांखला, श्रवण लाल सुकरिया, महेंद्र डाबी , प्रशांत मेहरा एडवोकेट राजेश सुकरिया, अमित बिदावत, सुरेश सांखला मास्टर राम लाल महेश खींची गगन दीप पचेरवाल धन राज जाटोलिया, प्यारे लाल सोनू राजेन्द्र नागौरा दिनेश बोहरा हरीश गोमा ओम प्रकाश जैसवार सहित बड़ी संख्या में अंबेडकर अनुयायियों ने भाग लेकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए