नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) स्थानीय श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में रविवार को भजन संध्या तथा शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।श्याम मित्र मण्डल के सदस्यों ने बताया कि रविवार को रात 9 बजे से गाँधी चौक पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में कोटा के विख्यात भजन गायक अन्नू मित्तल, बूदी के राजेन्द्र अग्रवाल,और जयपुर की सुरभि चतुर्वेदी, भजनों की प्रस्तुति देंगे, भजन संध्या के मौके पर श्याम भक्तों द्वारा श्याम बाबा का आकर्षक दरबार सजाया जायेगा ।और भजनों के कार्यक्रम के दौरान इत्र की वर्षा की जायेगी।भजनों के कार्यक्रम से पूर्व शाम 5 बजे श्याम बाबा की शोभायात्रा यात्रा निकाली जायेगी य़ह शोभायात्रा स्थानीय सुभाष गंज अनाज मंडी से आरम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए गाँधी चौक पहुँच कर सम्पन्न होगी
ब्रेकिंग