नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉ नितिश गुप्ता के अनुसार वार्ड संख्या 1 का जन संवाद कार्यक्रम सोमवार को सामुदायिक भवन पर दोपहर 3 बजे आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे छावनी अधिशाषी अधिकारी डॉ नितिश गुप्ता आमजन से रूबरू होकर वार्ड संख्या 1 की समस्याये सुनेगे और ज़न समस्याओ का मौके पर जाय़जा लेने के बाद समाधान करेंगे। जन संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्य अधिशाषी अधिकारी स्वयं अपने कर्मचारी के साथ संबन्धित वार्ड मे पैदल चलकर क्षेत्र का दौरा करेगे तथा ज़न समस्याओ से रुबरु होंगे
ब्रेकिंग