नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) हाउसिंग बोर्ड नगर पालिका में शुक्रवार क़ो सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल साई का असुअ चंड का झंडा श्री नागेश्वर महादेव मंदिर ब्लॉक नंबर 1 में चढ़ाया गया। जिसमें सिंधी समाज की सभी माता ,बहनों बच्चो और भाइयों ने बड़े जोश के साथ बढ़-कर कर हिस्सा लिया। जिसमें माता और बहनों ने तथा बेहराणा मण्डली ने सिंधी समाज के झूलेलाल साई के भजन ,झंडो झूले -झूले मुहिंजे लालण जो, जाएंखे झूलन जौ मिल्यो प्यार आ खुश -हाल औहो हाथ मथे करें, आदि (पंजढे)पर सिंधी समाज के स्त्री -पुरुष श्रदालुजन झूम उठे तथा भगवान झूलेलाल की आरती करके पल्व पहनकर सुख समृद्वि की कामनायें की।इस कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश शंभानी , पिंकू नथरानी ,गोविन्द नथरानी, हरीश कनानी,विनोद पारवानी ,नरेंद्र हरदासानी, योगेश मनसुखानी एवम महेश जी वरंदानी सहित अन्य मौजूद थे।
ब्रेकिंग