Logo
ब्रेकिंग
जिला कलक्टर ने ली लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को... नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ- द... मुस्लिम समाज का पांचवां इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ शुरू सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

जवाहर नवोदय विद्यालय में सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा आरम्भ

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी )शनिवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय-नान्दला, अजमेर में सी.बी.एस.ई. बोर्ड की दसवी कक्षा की परीक्षा प्रारम्भ हुई।नवोदय विद्यालय के प्राचार्य गिरि राज रेवाड़ ने प्रातःकालीन सभा के दौरान आयुक्त राजेश लखानी, (IAS) नवोदय विद्यालय समिति का कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शुभकामना संदेश पढ़ कर सुनाया। आयुक्त ने बताया कि परीक्षा जीवन का अभिन्न अंग है परीक्षा के दिनों में शांत रहे एवं आत्मविश्वास व आत्म संयम के साथ परीक्षा में शामिल हों। उन्होने परीक्षा के दिनों में सतुलित आहार लेने के साथ भरपुर नींद लेने पर जोर दिया। छात्र-छात्राएँ अपने द्वारा की गयी तैयारी पर विश्वास रखें एवं परीक्षा में सफलता पाने में सक्षम अपनी सामर्थ का लोहा माने। आयुक्त ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और समस्त नवोदय विद्यालय समिति परिवार का छात्र-छात्राओं के कल्याण में अथक व समर्पित प्रयास के लिए आभार जताया। आयुक्त महोदय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सच्ची सफलता मात्र अच्छे परिणाम हासिल करने में नहीं बल्कि मेहनत व ईमानदारी से प्रयास करने में हैं। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा में शामिल हों और अपने ऊपर किसी भी तरह के दबाव को हावी ना होनें दें। आयुक्त ने छात्र-छात्राओं का उनके द्वारा की गयी मेहनत का अच्छा परिणाम लाने व स्वर्णिय भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के प्राचार्य गिरीराज रेवाड़ ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को दही, पेड़ा खिलाकर व साथ ही एक पेन भेंट कर परीक्षा में सफल होने का आर्शीवाद व शुभकामनाएँ दी। परीक्षा के केन्द्र के लिए सबिनी होने से पूर्व प्राचार्य रेवाड़ ने समस्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान ध्यान रखी जाने वाली विशेष हिदायत व निर्देश दिए। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्रा प्रातः 9 बजे सभी गुरूजनों से आर्शीवाद व शुभकामनाएं लेकर परीक्षा केन्द्र आर्मी पब्लिक स्कूल, नसीराबाद के लिए रवाना हुए। विद्यालय के प्राचार्य रेवाड़ ने बताया कि पीएम श्री स्कूल जनवि-नान्दला, अजमेर सी. बी.एस.ई. के द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय व क्यूनमेरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के कक्षा 10वी की अंग्रेजी बोर्ड परीक्षा दी। इस अवसर पर अंग्रेजी विषय अध्यापक अरविन्द पुनिया व सचिन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा हरदयाल मीणा उप प्राचार्य विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्अलका कुलश्रेष्ठ, धर्मवीर, योगेन्द्र सिंह चौधरी, रविना यादव, व धनपत राज कश्यप मौजूद रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।