गुरू ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव के अवसर पर झरनेश्वर मन्दिर में लंगर का आयोजन किया गया
अजमेर: (भारत भूमि) मंगलवार को पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी देवानी और उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के नेतृत्व में पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल द्वारा आम भण्डारे का आयोजन किया गया। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को गुरू ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश उत्सव के अवसर पर तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित प्राचीन झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में आम भण्डारे का आयोजन किया गया। दौलतराम खुशलानी,नरेश रतनानी,महेश वरलानी,बच्चाू हरवानी,भगवान हरवानी,रमेश लालवानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐं प्रदान की गई।रमेश लालवानी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आम संगत के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाता है।