अजमेर : (भारत भूमि) – जयपुर-अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के 2 गेट आज सुबह 11 बजे खोले गए। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद गेट खोले। 9 और 10 नंबर गेट को खोला गया है। यह पहला मौका है जब कि बांध के गेट सितम्बर महीने में खोले गए हैं। इससे पहले 6 बार बीसलपुर बांध अगस्त महीने में ही ओवरफ्लो हुआ है। बांध से पानी की निकासी के बाद बनास नदी में डाउन स्टीम में टोंक प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। टोंक जिले में बनास नदी की ओर जाने वाले 10 मुख्य रास्तों पर आवागमन रोक दिया गया है। टोंक जिला कलेक्टर सोम्या झा ने बांध से पानी की निकासी को लेकर सभी महकमो को अलर्ट पर रखा है।
ब्रेकिंग