पुष्कर : (कार्तिक शर्मा) – [भारत भूमि] आज पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा पीसीसी उपाध्यक्ष श्री मति नसीम अख़्तर इंसाफ के नेतृत्व में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पवित्र पुष्कर सरोवर का दुग्धाभिषेक कर श्री पायलट की लम्बी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई, उसके बाद गौशाला में गौमाता को हरा चारा खिलाया व उपस्थित सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
इस दौरान पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी,,दामोदर मुखिया प्रवक्ता शरद वैष्णव,गोपाल तिलानिया, जगदीश कुर्डिया,देवसेना विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर,अरशद इंसाफ ,ओमप्रकाश तिगाया ,आलोक भारद्वाज,जगदीश कुमावत,प्रेम प्रकाश बाकोलिया, भागचंद दग्दी,राजेंद्र मल्लिक, खेताराम नवल, सलाम भाई,सोनू नागोरा विकास मुखिया जितेंद्र गहलोत रवि शंकर धौलपुरिया हुकम सिंह राठौड़ ,सुरेंद्र कुमार गुर्जर ,सोनू गुर्जर प्रेमराज गुर्जर ,सुवालाल गुर्जर ,देवराज गुर्जर, हरिराम गुर्जर ,बलदेव गुर्जर,भागचंद पटेल , पंकज बेरवा,मजीद,वही सिद्धेश्वर गौशाला में मौजूद रहे गोपाल जांगिड़,रामजतन चौधरी, हनुमान सिंगोदिया ,मगनीराम अजमेरा आदि मौजूद रहे।।