दिनांक 09/09/2024 सोमवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा, मेयो, एलआईसी कॉलोनी, एलआईसी कार्यालय, सेवा मंदिर, मयूर कॉलोनी, मयूर स्कूल, कल्लू चाय, अलवर गेट, अलवर गेट पुलिस थाना, अलवर गेट महिला थाना, लोहार बस्ती, वाटर वर्क्स और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1 : सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रगति नगर, जवाहर की नदी, हरिओम कॉलोनी, सियाराम नगर, वकील कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1 : सुबह 09:00 बजे से सुबह 10 बजे तक बी ब्लॉक, चंदरावदाई नगर, मीरा कॉलोनी, मदीना मस्जिद, केरशाना कॉलोनी, अंजलि फर्नीचर, नव दुर्गा कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1 : दोपहर 01:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जय जेनरल स्टोर, विवकानंद कॉलोनी, साधु बस्ती, कच्ची बस्ती, भगवानगंज और आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।