Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

बाढ़ग्रस्त इलाकों में बढ़ाया सहायता का हाथ 8.35 लाख रुपयों की खाद्य सामग्री वितरण

 अजमेर : (भारत भूमि) –  लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल फ़ाउन्डेशन ने प्रान्तपाल लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री की अनुशंसा पर बाढ़ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रान्त 3233 ई-2 के प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री को लॉयन्स क्लब फलौदी मरुवीरा एवं उद्योग विभाग से जानकारी मिली कि फलौदी में बाढ़ के हालात के कारण नमक श्रमिकों के घर उजड़ गए है तथा जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल फाउण्डेशन को सूचित करते हुए तुरन्त राहत प्रदान करने की अनुशंसा की। फाउण्डेशन ने मामले में अत्यन्त संवेदनशीलता दिखाते हुए 10 हजार डॉलर (करीब8.35 लाख) रुपये स्वीकृत किए। यह स्वीकृति मिलते ही संस्था द्वारा लॉयन्स क्लब फलौदी मरुवीरा के सहयोग से नमक श्रमिकों सहित जरूरतमंदों तक सहयोग सामग्री वितरण कार्य प्रारम्भ किया। जिसके तहत रोजाना 200-200- 500 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं । साथ ही खाद्य सामग्री के किट जिसमे 20 किलोग्राम आटा, 1 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चिनी , 1 किलो चना दाल, 1 किलो मोगर दाल सहित नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया, चाय पत्ती, दूध के पैकेट, बिस्किट विभिन्न इलाकों में वितरित किए जायेंगे । इस दौरान प्रान्तीय पी.आर.ओ. लायन हेमराज पारीक, लायन मनोज अग्रवाल, लायन अजय शर्मा, फलोदी मरुवीरा क्लब के अध्यक्ष लायन राजकुमार कटारिया, सचिव लायन तपस्या सिंह, कोषाध्यक्ष लायन भास्कर पुरोहित, लायन रामदेव गाड़ोतिया, लायन बीना गाडोतिया, नमक उत्पादक संघ के सचिव मधुसूदन जोशी, ओमप्रकाश विश्रोई मौजूद थे। लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री ने बताया कि लॉयन्स इन्टनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है और हमारी संस्था का एलसीआईएफ (फ़ाऊंडेशन) द्वारा 200 देशों में सेवा के मंदिर ( अस्पताल, ब्लड बैंक, डायलिसिस सेन्टर, मधुमेह इलाज के सेन्टर, बच्चों के कैन्सर के अस्पताल आदि) के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है और प्रकृतिक आपदा में पीडि़त मानव की रक्षार्थ सहायता प्रदान की जाती है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में अब तक सैंकड़ों बार आपदा पीडि़तों को सहायता दी जा चुकी है। इसी क्रम में फलौदी में भी संस्था द्वारा भोजन पैकेट्स एवं भोजन सामग्री कम्बल वितरित की जा रही है। नमक उत्पादक संघ के सचिव मधुसूदन जोशी ने लॉयन्स क्लब द्वारा तुरन्त सहायता के लिए आगे आने के कार्य को प्रशंसनीय बताया तथा कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिकता से किए जाने वाले कार्य को संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस नेक कार्य के लिए क्लब निदेशिका सुलेखा गाडोतिया की भी विशेष प्रेरणा रही।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।