अहमदाबाद : (भारत भूमि ब्यूरो) – अहमदाबाद में नानाचिलोड़ा न्यू शाही बाग स्थित साईं एग्ज़ोटीका फलैट्स में पांचवे दिन भी गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कहीं बच्चों ने तो कही बड़ों ने भजन गाकर सभी का मन मोह लिया। विधि-विधान से गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद आरती की गई। यहां भक्तों ने भगवान गजानन का दर्शन किया। इसके बाद सभी बच्चों ने खेल कूद का आनंद लिया ।