अजमेर : (कार्तिक शर्मा) – रामदेवरा जातरूओं के लिए बाबा रामदेव भंडारा समिति द्वारा क्रिश्चयनगंज स्थित नांदेश्वर महादेव मंदिर पर चलाए जा रहे 22 वें भंडारे का समापन आज तेजादशमी पर महाआरती एवं अन्नकूट के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन के अवसर पर बाबा रामदेव की सवारी को कृष्णगंज क्षेत्र में भ्रमण कराया गया ! महा आरती एवं अंन्नकूट वितरण में आस्था का जन सैलाब उमड़ा ! महा आरती में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल राज नारायण आसोपा राजेंद्र नरचल गंगाराम सैनी राजेश शर्मा श्याम बिहारी शर्मा आदि ने महा आरती की ।
रामदेवरा जातरूओ के लिए चलाए जा रहे 24 दिवसीय भंडारे में अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाते हुए जातरूओ के लिए सुबह की चाय, अल्पाहार दोपहर का भोजन शाम की चाय भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाती है ।
भंडारे में मारवाड़ी हलवाइयों द्वारा रामदेवरा जातरूओ को प्रतिदिन शुद्ध सात्विक स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन पर परोसे जाते हैं । जातरूओ को दाल बाटी चूरमा, खीर पुडी ,हलवा पुडी नमकीन मीठे चावल, नुक्ति नमकीन पूडी सहित प्रतिदिन नित्य नयें व्यंजन परोसे जाते हैं ।
भण्डारे के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बाबा रामदेवरा जातरूओ के लिए 24 साल पहले भंडारे की शुरुआत देवीलाल वैष्णव ने की थी! कोरोना काल में 2 साल भंडारा नहीं लगाया गया था।अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे लगाए जाते हैं परंतु रामदेवरा जाने वाले जातरू एक बार यहां पर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लेते हैं तो वह हर वर्ष यही आते हैं।इस साल मौसम खराब रहने के बावजूद भंडारे में औसत रोज 500 से अधिक व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया ! भंडारे में बाबा रामदेव के साथ पुष्कर के बंगाली बाबा को विराजमान किया गया है और यहां प्रतिदिन शाम को मनोकामना आरती होती है !
मान्यता है कि भण्डारे में अन्नपूर्णा देवी साक्षात विराजमान है और भंडारे में किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं होती है और भंडारा अनवरत चलता रहता है । भंडारे में जिस भी सामग्री की आवश्यकता होती है उसकी स्वत व्यवस्था हो जाती है ।
रामदेवरा जातरूओ को क्षेत्रीय 100 युवाओं की टीम ने बारी बारी से सेवाए दी। जिसमें अशोक मेहरा मनीष सतरावाला छोटू लाल यादव राम खूबचंद प्रेम सांखला सत्तू जी बुद्दा मल विनोद पंडित राज सांखला पृथ्वीराज सांखला सूरजमल गोयल कांच वाले गोविंदराम जादम देवीलाल हरि खंडेलवाल एवं अन्य का सहयोग रहा!