दिनांक 16/09/2024 को को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर (भारत भूमि) D3: सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक फॉयसागर रोड, काली माता मंदिर, शिव विहार, प्रकाश नगर, संतकवर राम कॉलोनी, फॉयसागर पुलिस चौकी, फिल्टर प्लांट और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D5: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक खाटू श्याम कॉलोनी, पुष्कर रोड, नौसर घाटी के पास, पीर बाबा मजार के पास, चामुंडा विहार, सिटी प्राइड गार्डन और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1: सुबह 06:30 बजे से सुबह 07:30 बजे तक सीवी नगर बी ब्लॉक, फकीरा खेड़ा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1 : सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 7नं. टीआर, तबीजी रोड, दोराई एजी, खिया की ढाणी, आरआर हैदरसी, खारी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।