Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

लायन सदस्यो ने बस स्टैंड पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

अजमेर (भारत भूमि) – अजमेर के लायन सदस्यो ने स्थानीय बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान के तहत यात्रियों एवम आमजन को साफ सफाई के लिए समझाइश कर जागरूक किया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर, शौर्य, पृथ्वीराज के सदस्यो द्वारा सीआरपीएफ के जवानों के साथ बा स्टैंड पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया । इस अवसर पर डीआईजी संजय यादव ने स्वच्छता की सेवा कैंपेन का शुभारंभ किया। इस कैंपेन के पहले दिन रोडवेज बस स्टैंड पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अफसरों और जवानों, लायन सदस्यो ने साफ सफाई कर यहां मौजूद यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने की शपथ दिलाई।

बस स्टैंड पर जगह-जगह फैली गंदगी को अफसरों और जवानों ने साफ किया। यहां सबसे ज्यादा कचरा प्लास्टिक के बिस्किट-नमकीन के रैपर्स, थैलियों, गुटखा व तंबाकू के पाउच, पानी की बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास आदि का था। करीब 2 घंटे चले इस सफाई अभियान के बाद बस स्टैंड परिसर चमचमाने लगा। इस मौके पर डीआईजी संजय यादव ने बल के जवानों और वहां मौजूद यात्रियों, रोडवेज स्टाफ को गंदगी नहीं फैलाने की शपथ दिलाई। कैंपेन में डिप्टी कमांडेंट भुवनेश ध्यानी, अस्सिटेंट कमांडेंट भाविक परिहार, सीबीएस के डिपो मैनेजर गजेंद्र पाराशर , लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लियोन भागू ईसरानी, सचिव लायन सतीश भटनागर, लायन नीता भटनागर, शौर्य की लायन प्रतिभा विश्वा, लायन अमिता शर्मा, लायन ममता विश्नोई, लायन सुशीला राठौड़, लायन सुनिता शर्मा, लायन अभिलाषा विश्नोई, पृथ्वीराज के लायन आभा गांधी सहित सीआरपीएफ और रोडवेज के अन्य अफसर मौजूद थे। स्वच्छता अभियान के तहत आगामी दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, गांधीभवन, आनासागर चौपाटी, शिवाजी पार्क, बजरंगगढ़ चौराहा, शहीद स्मारक सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इस कैंपेन के तहत साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही आमजन को अपने कार्यस्थल, निवास स्थान, गली मोहल्ले, बाजार को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई जाएगी ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।