Logo
ब्रेकिंग
अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी

वार्ड संख्या पांच में आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रम में उमड़ी आम ज़न की भारी भीड़

छावनी परिषद सी ई ओ डॉ गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद रह कर सुनी ज़न समस्याएं लिया जायजा और किया समाधान

 

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) छावनी परिषद द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय वार्ड 5. की समस्याओं के समाधान हेतु “जन संवाद छावनी प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉ. नितिश गुप्ता, द्वारा वार्ड नम्बर05 स्थित सामुदायिक शौचालय के पास, लोधा मौहल्ला मे जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना  और मौके पर मौजूद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल ज़न समस्याओं के समाधान हेतु आदेश जारी किए इस जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन मे वार्ड संख्या 05 के सभी वरिष्ठ नागरिको, महिलाओ, युवाओं. ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वार्ड की प्रमुख सामूहिक समस्याओं को सुनकर विचार किया और समस्याओं का निस्तारण / हल करने हेतु नियमित समय भी बताया गया। वार्डवासियों के द्वारा वार्ड से संबंधित समस्याएं जैसे की नाली, फर्शी, सड़क, स्ट्रीट लाईट, पाईपलाईन, गंदे पानी की समस्या, अतिक्रमण, यूरिनल, सार्वजनिक शौचालय, आदि की समस्याओं बाबत बताते हुए डाक्टर गुप्ता से उनके शीघ्र निवारण की मांग की गयी जिनकी अनिवार्यता को देखते हुए छावनी परिषद के सी ई ओ डॉ. नितिश गुप्ता, ने छावनी कर्मचारियों को अधिकतर समस्याओं के समाधान करने हेतु तुरंत आदेश दिये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी के द्वारा. एक कमेटी भी बनाई गयी, जिनमे ज्यादातर सामाजिक कार्यो से जुड़े लोगों को शामिल किया गया कार्यक्रम में  पूर्व पार्षद श्रीमती तरन्नुम अख्तर, पूर्व पार्षद रोहितांश शर्मा ,एडवोकेट सन्दीप अग्रवाल,   पूर्व पार्षद माणकचंद खीचीं, महेन्द्र पथरिया,  आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जनसवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अधिशासी अधिकारी ने स्वयं भी वार्ड 05 का ग्राउण्ड स्तर मुआय़ना कर ज़न समस्याओं को जानने के लिए वार्ड के गणमान्य व्यक्तियो तथा जागरूक व्यक्तियों के साथ प्रत्येक गली, मौहल्ले मे जाकर समस्याओं का जाय़जा लिया और कर्मचारियों को क्षेत्र की जरूरी ज़न समस्याओं के समाधान हेतु आदेश जारी किए इस जनसंवाद कार्यक्रम की क्षेत्र वासियों ने सराहना करते हुए इसे छावनी परिषद, की इस बेहतरीन पहल बताया वहीँ प्रबुद्ध लोगों द्वारा भी डाक्टर गुप्ता की कार्य. शैली की सराहना की जा रही है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया की वार्ड नम्बर 05 का जनसंवाद कार्यक्रम का छावनी परिषद द्वारा आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रमों की सफलता को देखते हुए आगे भी एसे जनसंवाद कार्यक्रम छावनी के शेष वार्डों मे भी जारी रहेगे, जिसका क्षेत्र के आम-जन को लाभ मिलेगा।

ज़न संवाद कार्यक्रम के बाद काटा अतिक्रमण कारी व्यापारी का बड़ी राशि का चालान — ज़न संवाद कार्यक्रम के बाद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और क्षेत्र के निवासियों के साथ ज़न समस्याओं का जाय़जा लेने निकले डाक्टर गुप्ता जब रोटरी सर्किल पर पहुचे तो मुख्य सड़क पर स्थित एक शो रूम के मालिक द्वारा सड़क के फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को देख कर उक्त दुकान का चालान काटते हुए दोबारा ऐसा करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी छावनी कर्मियों द्वारा दी गयी साथ ही डॉ गुप्ता ने फ़्रमजी चौक पे फुटपाथ पे सामान रखने वाले दुकान दारो को चेतावनी देकर सामान हटवाया। इसी दौरान वार्ड नम्बर 5 में नव निर्मित सार्वजनिक शोचालय का लोकार्पण किया तथा क्षेत्र के लोगो से कचरा पात्र में कचरा डालने की अपील की

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।