Logo
ब्रेकिंग
अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी

नसीराबाद में मां भारती ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)मां भारती ग्रुप नसीराबाद के तत्वावधान में नसीराबाद के गांधी चौक स्थित श्री रामचन्द्र जी की धर्मशाला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के ब्लड बैंक से डा. संदीप के नेतृत्व में टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। शिविर में 61 यूनिट रक्त एकत्र हुआ । रक्तदान शिविर में माँ भारती ग्रुप नसीराबाद से विजय टांक, सुभाष सेठी, पप्पू आर टी ओ, राकेश प्रजापति, दशरथ सिंह शेखावत, संजय रेसवाल, विकास सेठी, विविध गोयल, अमन दीप श्री, शोनित टहलवानि , लक्की आसनानी , एस डी एफ सी बैंक से आलोक आदि ने कैम्प में सेवाए दी एवं रक्तदान किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।