अजमेर (कार्तिक शर्मा) पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ आज जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद के भाई ईरशाद खान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था सुविधाओं को लेकर चर्चा की। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने पूर्व आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ से भामाशाह के माध्यम से वार्डो को गोद लेने संबंधी बातचीत की, जिस पर राठौड़ ने भामाशाह के माध्यम वार्डो को गोद दिलाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ आरिफ खान आदि कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्रेकिंग