दिनांक 16/10/2024 को को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर (भारत भूमि) सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अपना बाजार, पड़ाव, मुंदरी मोहल्ला, नाला बाजार, विमला मार्केट, शिवाजी पार्क, खारी कुई, सोडागर मोहल्ला, मेहरा की ताल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सेदरिया बाईपास, सुल्तान का भट्टा, ओम मोज़ेक टाइल्स, लाला चीता होटल, बिड़ला सिटी वॉटर पार्क, भोजू कबाड़ी वाली गली, होंडा शोरूम, पैराडाइज रिसॉर्ट, खालसा पेट्रोल पंप, जयपुर रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज, पानी की टंकी, गुरु नानक कॉलोनी, धोलाभाटा, संत लीला शाह कॉलोनी, धन्नाडी रोड, पूजा मार्ग, चौहानो का बेरा, सोफिया स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भगवानगंज सांसी बस्ती, फ़रीदाबाद कॉलोनी, रामबाग चौराहा, भगवानगंज पुलिस चौकी, गुरुद्वारा वाली गली, संत कंवरम स्कूल, गुजर मोहल्ला, असगंज रोड, कालू राम की बगीची, पृथ्वीराज नगर, अंबेडकर नगर, पहाडगंज, गौतम नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक डाली, बालकपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।