20/10/2024 को को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर (भारत भूमि) सुबह 08:30 बजे दोपहर 12:30 बजे पुरानीमंडी, मिट्ठान कल चौक, कायस्थ मोहल्ला, सरवागी मोहल्ला, एचटीसी कस्तूरी कॉम्प्लेक्स, एचटीसी अजमेर आईएनएन, कचरा डिपो, एचटीसी नियो कार्ड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:00 बजे दोपहर 01:00 बजे पालरा रीको रोड नंबर 7, 8, 9 और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 06:30 बजे सुबह 07:30 बजे अजयपाल नगर, इंद्रा कॉलोनी, राशन की दुकान, गांधी नगर, हाडा क्लिनिक, यूआईटी कॉलोनी, स्वतंत्रता सेनानी कॉलोनी, अवनि बूटी पार्लर, गुरु हरि किशन स्कूल, शनि मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह10:00 बजे दोपहर 02:00 बजे सीता गौशाला, चांद मारी, पहाड़गंज, 5 दुकान ऊपरी वाली या नीचे वाली, जटिया कॉलोनी, पानी की टंकी और और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
दोपहर12:00 बजे दोपहर 01:00 बजे रामनगर स्कूल, पंचोली चौराहा, आदित्य पैलेस, दयानंद कॉलोनी, ठाकुर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D3 : दोपहर 01:00 बजे दोपहर 03:30 बजे रामनगर स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D3 : दोपहर 03:30 बजे 04:30 बजे पंचोली चौराहा, ठाकुर कॉलोनी, राम नगर, दयानंद कॉलोनी, राम नगर स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।