Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

अखिल भारतीय माली (सैनी) सेवा सदन पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुयी। 

अजमेर (भारत भूमि) अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक पुष्कर कार्तिक मेला व्यवस्था बाबत संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश जी सांखला की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

प्रबंध कार्यकारणी के सदस्य गोपाल लाल माली ने बताया कि संस्थान के महासचिव मुकेश जी अजमेरा द्वारा मीटिंग का संचालन किया गया। पुष्कर मेले की व्यवस्था हेतु प्रबंध कार्यकारणी द्वारा विभिन्न कमेटीया गठित की गई ताकि सुचारू रूप से मेले में आने वाले सभी समाज बंधुओ को निशुल्क भोजन व आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा सके। चर्चा दौरान पुष्कर मेले मे भोजन व्यवस्था हेतु समाज के भामाशाह द्वारा बढ-चढ कर सहयोग प्रदान किया गया!

बैठक में संस्थान के संरक्षक बाबूलाल दगदी,गोपाल लाल माली(भीलवाड़ा), रूपचंद मारोठिया, कैलाश कच्छावा सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष कै.सी.माली, सत्यनारायण भाटी,मांगीलाल भाटी ,बाबूलाल माली ,प्रदीप कच्छावा, पुष्पा सैनी, धर्मेंद्र टॉक, विनोद गढ़वाल, मोहनलाल उबाना, भेरूलाल माली, मगनीराम अजमेरा,धर्माराम जी, राजेंद्र सांखला ,रामदेव जी सोलंकी जैतारण, गणेश राम सोलंकी ,ओम प्रकाश सांखला, छितर गहलोत, दुर्गाराम, मिश्रीलाल जी, जगदीश जी ,सहित संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।