नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी)बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक जरनेल सिंह के नेतृत्व मे नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने दीपावली के त्यौहार के मद्देनज़र सदर बाजार का रूट मार्च किया। पुलिस उप अधीक्षक ने जरनेल सिंह ने बताया की मुख्य बाजार मे 10 पॉइंट व बाजार के बाहर 4 पॉइंट पर पुलिस के जवान पूरी मुस्तेदी से तैनात हैं साथ ही वह स्वम तथा सिटी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा गत् तीन दिन से लगातार गस्त कर रहे हैं साथी ही आमजन से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील करते हुवे आमजन को दीपावली के पर्व की बधाई व शुभकामनायें दीं।
ब्रेकिंग