देरांठू में हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ का शनिवार को 101 वां पाठ हुआ ,पाठ के पश्चात अन्नकूट (महाभोग) का प्रसाद किया वितरित*
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में बस स्टैंड स्थित बगीची बालाजी मंदिर पर हर मंगलवार व शनिवार की सांय को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एक वर्ष से निरन्तर चल रहा है। जिसमें बड़े बुजुर्ग, युवा, बच्चों सहित महिलाएं भी शामिल होकर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेती है । पाठ के पश्चात सामुहिक महाआरती होती है, उसके पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है। यह प्रसाद भी हर मंगलवार व शनिवार को अलग -अलग भक्तों की और से रहता है। पाठ का शनिवार को 101 वां पाठ होने पर हिन्दू युवा वाहिनी द्बारा अन्नकूट (महाभोग) प्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसमें पाठ के पश्चात अन्नकूट का प्रसाद सभी सनातनी भक्तों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी से राजकुमार पाटोदी , संजय सोनी , राजेन्द्र सिंह राठौड़, मगंल वैष्णव, शान्ति लाल लक्षकार, संजय दाधीच, कैलाश लक्षकार, कमल वैष्णव, धीरज वैष्णव, पकंज लक्षकार, सुरेन्द्र डुक्या, रवि चौधरी, करण चौधरी, मगंल माली , सुरेन्द्र सिंह राणावत, दीपक लक्षकार, सुरेन्द्र कसाणा , अन्नाराम रावत , सचिन वैष्णव, अनिल वैष्णव, पिन्टू सैन, आयुष वैष्णव, ऋषि दाधीच, गोविंद वैष्णव, विजय सैन, विजय पारासर, दीपक दाधीच, आशीष वैष्णव वह नसीराबाद हिन्दू युवा वाहिनी से रोहित खण्डेलवाल, अर्पित, देव , सागर , लक्षित, कृष्णा सहित सैकड़ों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।