माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में द्वितीय वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह शनिवार 7 दिसंबर को
भारत भूमि (अजमेर) माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास, अजमेर में द्वितीय वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमे छात्र छात्राओं द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। वह पुरस्कार वितरण समारोह होगा तथा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्याम कुमार रिजनल ऑफिसर सीबीएसई बोर्ड वह SDM श्रीमती पदमा चौधरी रहेंगी।
श्री गोपाल जी राठी (चेयरमैन, एम एस एस), श्री राजेंद्र जी करवा (सचिव, एम एस एस), श्री संजीव जी मालू (कोषाध्यक्ष, एम एस एस), श्री बालमुकुंद जी माहेश्वरी (सचिव,एम पी एस), श्री रवि जी तोषनीवाल (अध्यक्ष, एम पी एस), श्री सुभाष जी भट्टड़ (कोषाध्यक्ष, एम पी एस) , श्री श्याम सुंदर जी माहेश्वरी (संयुक्त सचिव, एम पी एस) वह स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव कुमार मिश्रा तथा इवेंट इंचार्ज- विजय, लक्ष्मी, अनित, नेहा, सुनीता, योगेश, नम्रता, भूमिका, वर्तिका तथा पायल ने सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों, वह मेहमानों से ये आग्रह किया है कि सभी इस समारोह मै शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ाएं ।