Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

ख्वाजा साहब के उर्स में पुख्ता व्यवस्था करने के लिए दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

अजमेर (कार्तिक शर्मा) – विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के आगामी सालाना उर्स में जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर अजमेर लोक बंधु को ज्ञापन दिया !

आज सुबह बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय निवासी महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और आगामी ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स पर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की ।
जिला कलेक्टर को दिए पत्र में उर्स मेला क्षेत्र में आने वाले वार्ड सं. 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 69 व 70 आते हैं उर्स से पूर्व मेला क्षेत्र में सफाई कराते हुए आम रास्ते पर जमा मलबा व कचरा तुरंत प्रभाव से हटवाने व उर्स अवधि में 24 घण्टे राउंड द क्लॉक मेला क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था , जायरीनो के आने जाने के सुविधार्थ मेला क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर पूर्णतः रोक लगवाये , विद्युत तार (वायर), टेलीफोन के तार व केबल के लटके हुए तारो को दुरस्त कराये, पर्याप्त रोड लाईट के लिये स्थायी व अस्थायी विद्युत व्यवस्था करे, उर्स मेला क्षेत्र की सडको पर उर्स प्रारंभ होने से पूर्व पेचवर्क कराया जाये एवं जहा आवश्यक हो वहा नई सडक निर्माण कराया जाए, दरगाह संपर्क सड़क को उर्स प्रारंभ होने से पूर्व दुरुस्त कराया जाए क्योंकि उर्स में शामिल होने वाले जायरीन इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, उर्स मेला क्षेत्र की सभी नालियों को दुरस्त व साफ करवाए ताकि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर नहीं फैले, मेला क्षेत्र में जल सप्लाई की लाईनों के लीकेज को दुरस्त कर आवश्यकतानुसार सगय समय पर जलापूर्ति करने का पेयजल विभाग को पाबंद करे ,मेला क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस इम्दाद लगाए व मेला क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. केमरे लगवाए , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में मेला अवधि में खाद्य सामग्री की जांच करवाए ताकि जायरीनों को गुणवत्ता पूर्ण सामग्री उपलब्ध हो, साथ ही संपूर्ण मेला क्षेत्र स्थल पर जगह- जगह अस्थाई अनपुर्णा रसोई की व्यवस्था करें ताकि जायरीन को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध हो सके। जायरीनो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगवाएं , वर्तमान उर्स जनवरी माह में संपन्न होगा इस समय अत्यधिक सर्दी(ठंड) को देखते हुए आने वाले जायरीनो के लिये रेन बसैरे की मेला क्षेत्र में व्यवस्था करे एवं. उर्स मेला अवधि से पूर्व तारागढ़ व कायड विश्राम स्थली में जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था , पर्याप्त साफ सफाई व टेन्ट, लाइट तथा बसो की पार्किंग की उचित व्यवस्था की जायें।

ज्ञापान में उर्स मेले में व्यवस्था मे वार्ड़. 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 69 व 70 के जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष राशिद खान वरिष्ठ पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, मुनीरचंद तंबोली, मुख्तियार नवाब ,अमाद चिश्ती, ऋषि घारू, एस एम अकबर ,आजाद लखन, पप्पू कुरैशी, संपत कोठारी ,समीर भटनागर ,राजेंद्र वर्मा, मोहम्मद आजाद, अकबर खान ,हेमेंद्र सिंह शेखावत, सुमेर सिंह ,अकरम कुरैशी , अहमद हुसैन, शक्ति सिंह रलावता , मोहम्मद हनीफ अंसारी ,मोहम्मद हुमायूं खान, अशोक सुकरिया, पप्पु इहाहबादी, रामचंद्र बीजावत, हरिप्रकाश दिवाकर, ऋषि घारू, राजा चिश्ती मुकेश, सिंह राठौड़ ,शाहबाज खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, योगेश जाटोलिया , दिलावर खान, सैयद हाफिज अली, इफ्तिखार सिद्दीकी, ओम प्रकाश शर्मा, नासिर हुसैन , उमेश कुमार शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा ,शंकर गुर्जर, रुस्तम अली घोसी, रफीक घोसी , अब्दुल, राशीद, ज़ोयब चिश्ती ,अली अकबर ,बदरूद्दीन कुरेशी ,माणक चंद बंजारा, मोहम्मद राशीद, लियाकत चिश्ती, दिलावर खान ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।